न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 67 रनों से हराया
दूसरी पारी में 319 रन ही बना पाई वेस्टइंडीज
वेलिंगटन : न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 67 रनों से हरा दिया। पहली पारी में केवल 134 रनों पर आउट होने वाली वेस्टइंडीज की टीम मैच के चौथे ही दिन दूसरी पारी में भी 319 रनों पर ही सिमट गई। इससे पहले न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 520 रन बनाने के बाद घोषित की थी। ऐसे में उसे 386 रनों की बढ़त हासिल थी। मैच के तीसरे दिन इंडीज टीम ने दो विकेट पर 214 रन बनाते हुए कुछ हद तक संघर्ष किया पर चौथे दिन क्रेग ब्रेथवेट (91) और शाई होप (37) के आउट होते ही उसकी पारी ढ़ह गयी। इस प्रकार पूरी टीम 106 ओवर में 319 रन ही बना पायी।
वेस्टइंडीज के निचले क्रम के बल्लेबाज रन नहीं बना पाये। आखिरी पांच खिलाड़ी केवल 33 रन ही बना पाये। मेहमान टीम ने सोमवार को दो विकेट पर 214 रन से आगे खेलना शुरू किया। दिन का पहला विकेट क्रेग ब्रेथवेट के रूप में गिरा जिन्हें 91 के निजी स्कोर पर लेग स्पिनर मिचेल सेंटनर ने एलबीडब्ल्यू किया। चौथे विकेट के रूप में 87वें ओवर में शाई होप (37) के ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट होते ही रही-सही उम्मीदें भी टूट गईं।
रोस्टन चेज और सुनील अंबरीस से टीम को अच्छे स्कोर की उम्मीद थी पर ये दोनों बल्लेबाज 18-18 रन ही बना पाए। इंडीज का छठा विकेट 286 के स्कोर पर अंबरीस के रूप में गिरा और जल्द ही पूरी टीम 319 रन पर पेवेलियन लौट गयी। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए जबकि बोल्ट और नील वेगनर को दो-दो विकेट मिले।