न्यूड मॉडल की फोटो लेने वाला फोटोग्राफर हुआ गिरफ्तार
कोलकाता। 21 साल बाद एक ही मामले के लिए दोबारा गिरफ़्तारी हुई है। आप को शायद याद हो कि मधु सप्रे और मिलिंद सोमन ने न्यूड पोज दिया था, बस जूते पहने हुए थे और शरीर पर अजगर लिपटा हुआ था। दरअसल यह एक ऐड शूट था न्यूड मॉडल अपने शरीर पर सांप लपेटे हुए फोटो खिचवाया था। जिसके लिए दोनों पर अश्लीलता फैलाने का केस दर्ज करते हुए मुंबई पुलिस ने वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन ऐक्ट के तहत दोनों को अरेस्ट कर लिया था।
न्यूड मॉडल की फोटो लेने वाला हुआ गिरफ्तार
इस विवादित ऐड के चलते दोनों पर अश्लीलता फैलाने का केस दर्ज करते हुए मुंबई पुलिस ने वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन ऐक्ट के तहत दोनों को अरेस्ट कर लिया था। इसी ऐक्ट के उल्लंघन के मामले में न्यूड मॉडल के शरीर पर सांपों की तस्वीर लेने वाला सॉफ्ट वेयर इंजिनियर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
अनिरुद्ध सेन उस वक्त करीब 10 साल के रहे होंगे, जब उस ऐड से आकर्षित हुए थे। उस ऐड में उन्हें न्यूडिटी या सांप ने आकर्षित नहीं किया बल्कि दोनों के मेल से उभरा सौदर्य आकर्षक लगा। आज दो दशक बाद सॉफ्ट वेयर इंजिनियर सेन पार्ट-टाइम फोटोग्राफी करते हैं। इस पार्ट-टाइम जॉब में उन्होंने सांप और मॉडल के मेल के मैजिक की याद ताजा करते हुए कुछ तस्वीरें लीं, और वन विभाग ने उन्हें वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन ऐक्ट के तहत हिरासत में ले लिया।
चीफ वाइल्ड लाइफ वॉर्डन प्रदीप व्यास ने कहा कि ‘फोटोग्राफर अनिरुद्ध सेन ने न्यूड मॉडल के शरीर पर जिंदा सांप की तस्वीर लेकर फेसबुक पर पोस्ट की थी। लेकिन, वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन ऐक्ट, 1972 के मुताबिक वन्य जीवों का कामर्शियल मकसद से इस्तेमाल करना मना है, सेन के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।’
सॉफ्टवेयर इंजिनियर ने फेसबुक पर डाली फोटो
बंगाल वन्य विभाग ने ऐसे अपराध में किसी फोटोग्राफर को हिरासत में लिया है। सेन के अलावा, उनके असिस्टेंट, मॉडल प्रिया और मेकअप आर्टिस्ट पर भी वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन ऐक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।