स्पोर्ट्स
पंचकुला में बनेगी साहसिक खेलों की अकादमी
चंडीगढ़: हरियाणा खेल मंत्री अनिल विज ने कहा है कि पंचकुला के मोरनी में पांच एकड़ भूमि पर साहसिक खेलों की बड़ी अकादमी तैयार की जाएगी।
विज ने कहा, ‘‘इस अकादमी में हरियाणा के युवक सभी तरह के साहसिक खेलों में प्रशिक्षण हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा साहसिक खेलों का स्कूल भी तैयार किया जाएगा जहां साहसिक खेलों के सभी प्रारूपों के खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।’’
इस अकादमी में मैदानी खेलों के अलावा एयरो खेल और पानी के खेलों की ट्रेनिंग और कोचिंग दी जाएगी। इसके अलावा पर्वतारोहण, ट्रेकिंग, चोटी पर चढ़ना, स्कीईंग, स्नो स्कीईंग साइकिलिंग मोटरसाइकिलिंग, पैरा ग्लाइडिंग, हैंग ग्लाइडिंग, हॉट बैलून आदि खेलों का का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।