राज्य
पंजाब: केजरीवाल के खिलाफ समन जारी, 19 मार्च को पेश होने के लिए कहा
दस्तक टाइम्स एजेंसी/लुधियाना.दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के संगरूर से सांसद भगवंत मान पर सांप्रदायिक तनाव और आतंकवाद फैलाने का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। इनमें संजय सिंह, सुच्चा सिंह छोटेपुर और संधू सिंह शामिल हैं।
किसने किया केस दर्ज…
गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ता की तरफ से दायर की गई इस याचिका को लुधियाना सैशन कोर्ट में स्वीकार कर लिया है और कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल सहित आप नेताओं को 19 मार्च को पेश होने के लिए कहा है।
गौरतलब है कि हाल ही में जरनैल सिंह भिंडरावाला के साथ अरविंद केजरीवाल के पोस्टर पंजाब में लगाए गए थे। इसी के खिलाफ मोगा के रहने वाले और जागृति मंच के अध्यक्ष जगदीप सिंह गिल ने मामला दर्ज कराया है। उनका कहना है कि ये पोस्टर कई गुरुद्वारों के बाहर लगाए गए थे, जो हिंदू और सिखों के बीच सांप्रदायिक तनाव फैलाने की एक साजिश थी।
शिकायत में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी ऐसा करके उग्रवादी ताकतों को लुभाने की कोशिश कर रही है, ताकि 2017 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी को फायदा हो सके।
जगदीप सिंह गिल ने शिकायत में कहा है कि इससे आतंकवाद को बढ़ावा मिलेगा और यह राज्य की शांति भंग करने की गंदी राजनीति है।
पोस्टर में ये है लिखाः
12 फरवरी 2016 को आम आदमी पार्टी सभी गुरुद्वारों में संत जरनैल सिंह भिंडरावाला का जन्म दिन मनाएगी। 12 फरवरी को सभी पार्टी वर्कर गुरुद्वारों में जाकर संत के बताए हुए मार्गदर्शन पर चलने का प्रण करेंगे।