पंजाब के सीएम ने सुरक्षा लेने से किया इंकार, कहा- खालिस्तान समर्थकों से डर नहीं
ये तत्व पंजाब में कड़े प्रयासों से पैदा की गई शांति और सद्भावना को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इनके घिनौने कारनामों को नाकाम करने को वह हर कदम उठाएंगे। इन लोगों में हिम्मत है तो ये पंजाब आएं।
राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाएगी, बुजदिल धमकियां देने और आतंकवाद को बहाल करने के नापाक इरादे रखने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
पंजाब पुलिस की योग्यता पर उन्हें पूरा भरोसा है। सीएम ने कहा कि वह ऐसे डरपोक लोगों की गिदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं हैं, जिनका पंजाब आकर उनका सामना करने की हिम्मत नहीं है। सरकार राज्य में अमन और सद्भावना बनाने के लिए ऐसी धमकियों का उचित जवाब देगी।
मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि धमकियों के कारण वह और सुरक्षा नहीं ले रहे हैं। धमकियों वाला वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के पीछे सिख फॉर जस्टिस है, जिसे कनाडा सांसद में भारतीय मूल के कुछ लोगों द्वारा समर्थन दिया जा रहा है। ऐसे लोग कनाडा की सिख आबादी में बहुत कम हैं, जो एनआरआई सिख भाईचारे पर कलंक लगा रहे हैं।