पंजाब चुनाव 2017: मतदान के लिए लगीं लंबी कतारें, दिग्गजों ने डाले वोट
पंजाब विस की117 सीटों व अमृतसर लोस सीट के लिए मतदान सुबह आठ बजे से चल है। यह शाम पांच बजे तक चलेगा। वोटरों की लंबी कतारें लगी हैं। होशियारपुर में एक बूथ पर ईवीएम में खराबी आ गई है।
जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। मतदान ठीक आठ बजे शुरू हो गया। मतदान शुरू होने से पहले ही बूथों पर लंबी कतारें लग गई। जनरल जेजे सिंह, एसजीपीसी के प्रधान प्रो.किरपाल सिंह बड़ूंगर सहित कई दिग्गजों ने भी मतदान किया है। सभी जगहों खासकर शहरी क्षेत्रों में बूथों पर मतदान करने काफी संख्या में लोग आ रहे हैं। पहले बार मतदान करने वालों में सबसे अधिक उत्साह है। अमृतसर सहित कई जगहों पर पहली बार वोट डालने आए मतदाताओं का फूल देकर स्वागत किया जा रहा है। दूसरी आेर, होशियारपुर और बठिंडा सहित कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी की सूचना है।
बठिंडा और हाेशियारपुर में ईवीएम में आई खराबी
बठिंडा के भोजराज स्कूल में बनाए गए बूथ पर ईवीएम में खराबी आ गई और इस कारण मतदान कुछ देर रुका रहा। इसी तरह हाेशियारपुर में बस्सीजहान में बूथ नंबर 118 पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान रुक गया। काफी देर बाद मतदान शुरू हुआ। इसके अलावा राज्य में कुछ अन्य जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी की सूचना है। हालांकि इन जगहों पर मतदान मेंं बाधा नहीं आई।
लगी है लंबी कतारें, शांतिपूर्ण हो रहा है मतदान
पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, पटियालाव अमृतसर सहित सभी जगहाें पर मतदान शांतिपूर्वक शुरू हुआ। सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के साथ अर्द्ध सैनिक बलों के जवान तैनात हैं। मतदाताओं को पूरी जांच के बाद वोट डालने जाने दिया जा रहा है। मतदाताओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी अर्द्ध सैनिक बलों की 600 कंपनियों और 50 हजार पुलिस मुलाजिमों पर होगी। कुल 1 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।
पठानकोट में मतदान शुरू होने से करीब आधे घंटे पहले से बूथों पर लोगों की कतारें लग गई। अमृतसर में भी बूथों पर साढ़े सात बजे से लोगों की कतारें दिख रही हैं। पटियाला में भी लाेगों में मतदान के प्रति काफी उत्साह दिख रहा है।
राज्य की हॉट सीट लंबी, जलालाबाद, अमृतसर पूर्वी सहित सभी क्षेत्रों में अभी मतदान शांतिपूर्ण ढ़ंग से चल रही है। कहीं से किसी गड़बड़ी या विवाद की फिलहाल सूचना नहीं है। लुधियाना में भी मतदान में काफी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं। यहां भी बूथों पर लंबी कतारें लगी हैं। बठिंडा में भी सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ लगी है। गुरदासपुर, फिरोजपुर, श्री मुक्तसर साहिब जिलों में भी मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है।
जालंधर नोर्थ, जालंधर सेंट्रल, जालंधर कैंट सहित सभी क्षेत्रों में बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं। तरनतारन में भी मतदाताओं में काफी उत्साह है और अधिकतर बूथों पर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। पठानकोट के सुजानपुर में भी मतदाताआें की कतारें लगी हैं। तरनतारन में कांग्रेस के उम्मीदवार धर्मवीर और उनकी पत्नी ने भी मतदान किया।
जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। मतदान ठीक आठ बजे शुरू हो गया। मतदान शुरू होने से पहले ही बूथों पर लंबी कतारें लग गई। जनरल जेजे सिंह, एसजीपीसी के प्रधान प्रो.किरपाल सिंह बड़ूंगर सहित कई दिग्गजों ने भी मतदान किया है। सभी जगहों खासकर शहरी क्षेत्रों में बूथों पर मतदान करने काफी संख्या में लोग आ रहे हैं। पहले बार मतदान करने वालों में सबसे अधिक उत्साह है। अमृतसर सहित कई जगहों पर पहली बार वोट डालने आए मतदाताओं का फूल देकर स्वागत किया जा रहा है। दूसरी आेर, होशियारपुर और बठिंडा सहित कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी की सूचना है।
बठिंडा और हाेशियारपुर में ईवीएम में आई खराबी
बठिंडा के भोजराज स्कूल में बनाए गए बूथ पर ईवीएम में खराबी आ गई और इस कारण मतदान कुछ देर रुका रहा। इसी तरह हाेशियारपुर में बस्सीजहान में बूथ नंबर 118 पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान रुक गया। काफी देर बाद मतदान शुरू हुआ। इसके अलावा राज्य में कुछ अन्य जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी की सूचना है। हालांकि इन जगहों पर मतदान मेंं बाधा नहीं आई।
शांतिपूर्ण हो रहा है मतदान
पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, पटियालाव अमृतसर सहित सभी जगहाें पर मतदान शांतिपूर्वक शुरू हुआ। सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के साथ अर्द्ध सैनिक बलों के जवान तैनात हैं। मतदाताओं को पूरी जांच के बाद वोट डालने जाने दिया जा रहा है। मतदाताओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी अर्द्ध सैनिक बलों की 600 कंपनियों और 50 हजार पुलिस मुलाजिमों पर होगी। कुल 1 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।पठानकोट में मतदान शुरू होने से करीब आधे घंटे पहले से बूथों पर लोगों की कतारें लग गई। अमृतसर में भी बूथों पर साढ़े सात बजे से लोगों की कतारें दिख रही हैं। पटियाला में भी लाेगों में मतदान के प्रति काफी उत्साह दिख रहा है|
पठानकोट में मतदान करने पहुंचे वोटर
राज्य की हॉट सीट लंबी, जलालाबाद, अमृतसर पूर्वी सहित सभी क्षेत्रों में अभी मतदान शांतिपूर्ण ढ़ंग से चल रही है। कहीं से किसी गड़बड़ी या विवाद की फिलहाल सूचना नहीं है। लुधियाना में भी मतदान में काफी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं। यहां भी बूथों पर लंबी कतारें लगी हैं। बठिंडा में भी सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ लगी है। गुरदासपुर, फिरोजपुर, श्री मुक्तसर साहिब जिलों में भी मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है।
जालंधर नोर्थ, जालंधर सेंट्रल, जालंधर कैंट सहित सभी क्षेत्रों में बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं। तरनतारन में भी मतदाताओं में काफी उत्साह है और अधिकतर बूथों पर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। पठानकोट के सुजानपुर में भी मतदाताआें की कतारें लगी हैं। तरनतारन में कांग्रेस के उम्मीदवार धर्मवीर और उनकी पत्नी ने भी मतदान किया।
दिग्गजों ने डाले वाेट
चुनाव में अब तक कई दिग्गजों ने वोट डाले हैं। आम आदमी पार्टी के पंजाब संयोजक गुरप्रीत सिंह बड़ैच ने बठिंडा में अपना वोट डाला। कांग्रेस नेता और बठिंडा शहरी से कांग्रेस प्रत्याशी मनप्रीत बादल ने अपने गांव बादल में अपने मताधिकार का प्रयाेग किया।
पटियाला के सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी ले पटियाला सिटी में गवमेंट गल्स्र कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के मॉडल पोलिंग स्टेशन पर मतदान किया। इस मौके पर डॉ. धर्मवीर गांधी को फूल देकर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत किया। एसजीपीसी प्रधान प्रो किरपाल सिंह बड़ूंगर ने पटियाला सिटी हल्का के खालसा कॉलेज बूथ पर मतदान किया।
जालंधर सेंट्रल हलके केे भाजपा प्रत्याशी मनोरंजन कालिया ने भी अन्य मतदाताओं के साथ कतार में लग कर अपना मतदान किया। कई अन्य क्षेत्रों में दिग्गज नेताओं ने मतदान किया। रामपुरा फूल सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनजीत सिंधु तथा उनके परिवार के सदस्यों ने अपना वोट डाला।
पटियाला शहरी सीट से शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी जनरल जेजे सिंह सबसे पहले वोट डालने वालों में शामिल हैं। पटियाला के सुतराना सहित कई इलाकों में मतदाताआें की लंबी कतारें लगी हैं। जालंधर में भी बूथोंं पर मतदाताओं की कतारें सुबह से ही नजर आ रही हैं। अपना मतदान करने के बाद जनरल जेजे सिंह ने कहा कि जनता इस बार चुनाव में दिग्गज समझे जाने वाले नेताओं को चकित कर देगी। उन्होंने चुनाव में शिअद भाजपा गठबंधन की जीत का दावा किया।
राज्य के कैबिनेट मंत्री भाजपा प्रत्याशी अनिल जोशी ओर उनके परिवार ने अमृतसर मेें मेदिकल कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार को इस्तेमाल किया।
पंजाब के 1.98 करोड़ मतदाता आज 117 सीटों के लिए अपने प्रतिनिधि चुनेंगे। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। पांच बजे तक पोलिंग बूथ पर पहुंचने वाले मतदाताओं को वोट डालने का अधिकार होगा। मतदाता के दौरान सभी व्यापारिक-औद्योगिक प्रतिष्ठानों के अलावा मल्टीप्लेक्स व मॉल भी शाम पांच बजे तक बंद रहेंगे।
अमृतसर लोकसभा सीट पर भी मतदान शुरू
विधानसभा चुनाव के साथ ही अमृतसर लोकसभा सीट के उपुचनाव के लिए वोटिंग चल रही है। यहां सबसे पहले मतदान करने वालों में शिरोमणि अकाली दल-भाजपा के उम्मीदवार रजिंदर मोहन सिंह शामिल हैं। उन्होंने अपने परिवार के साथ मतदान किया।इस सीट के लिए नौ उम्मीदवार मैदान में हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हो गई थी।
117 विधानसभा सीटों पर 51 पार्टियों व 304 आजाद उम्मीदवारों को मिलाकर कुल 1145 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 81 महिला उम्मीदवार हैं। मतदान के लिए कुल 31,460 ईवीएम का इस्तेमाल किया जा रहा है 33 विधानसभा हलको में वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल हो रहा है। 4000 पोलिंग बूथों पर वेब कास्टिंग हो रही है।
अमृृतसर में पहली बार मतदान करने वाले वोटरों का फूल देकर स्वागत किया गया।
कुल मतदाता: 1,98,79,069
पुरुष मतदाता: 1,05,03,108
महिला मतदाता: 93,75,546
दिव्यांग मतदाता: 60
हजार किन्नर मतदाता : 415
एनआरआइ मतदाता : 364
कुल पोलिंग स्टेशन : 22,614
संवेदनशील पोलिंग स्टेशन : 4840
अति संवेदनशील पोलिंग स्टेशन: 786