पंजाब विधानसभा: मंत्री-विधायक में जूतम पैजार
चंडीगढ़ :बुधवार को पंजाब की विधानसभा में कांग्रेस विधायक तरलोचन सूंघ और राजस्व मंत्री विक्रमसिंह मजीठिया के बीच जमकर जूतम पैजार हुई। सूंघ ने न केवल मजीठिया पर जूता उछाला वहीं मजीठिया ने भी सूंघ को अपशब्द कह दिये। हालांकि बाद में अन्य सदस्यों ने बीच बचाव कर दोनों को अलग किया। आपको बता दें कि पंजाब विधानसभा के कांग्रेसी विधायक बीते दो दिनों से धरने पर बैठे हुये है।
मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कांग्रसियों से चर्चा करना भी चाही थी, लेकिन बात नहीं बनी। बुधवार को विधानसभा के आखिरी सत्र में कांग्रेसी विधायक सदन के भीतर तो मौजूद रहे लेकिन बादल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग के दौरान हंगामा खड़ा करने से भी कांग्रेस के विधायक बाज नहीं आये।
बताया गया है कि अविश्वास प्रस्ताव की बात को लेकर मजीठिया ने टिप्पणी कर दी थी, इसके बाद कांग्रेस विधायक तरलोचन ने आव देखा न ताव, सीधा अपना जूता मजीठिया पर फेंक दिया। गौरतलब है कि सदन में बोलने न देने के विरोध में कांग्रेस के विधायकों ने दो रातें विधानसभा परिसर में ही गुजार दी थी।