पटना: बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने वरिष्ठ कांग्रेस विधायक सदानंद सिंह को रविवार को नवनिर्वाचित 16वीं राज्य विधानसभा के अस्थाई विधानसभा अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। कोविंद ने नौवीं बार विधायक चुने गए सिंह को राजभवन में आयोजित एक सामान्य कार्यक्रम में शपथ दिलाई।
सोमवार से विधानसभा का सत्र
72 वर्षीय सिंह अस्थाई विधानसभा अध्यक्ष के रूप में सदन के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे जिसका पहला सत्र सोमवार से शुरू होगा। भागलपुर जिले के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सिंह ने कहा कि एक अस्थाई विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर उनका कार्य सदस्यों के शपथ ग्रहण और दो दिसम्बर को विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद समाप्त हो जाएगा। उसके बाद वह विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता के तौर पर अपना काम फिर से शुरू करेंगे।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 20 नवम्बर को जब यहां नीतीश कुमार सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आए थे तब उन्होंने घोषणा की थी कि सिंह कांग्रेस विधायक दल के नेता होंगे।