दस्तक टाइम्स/एजेंसी
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना शहर में पर्यावरण प्रदूषण को कम करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश देते हुए निर्देश दिया है कि इस शहर में पन्द्रह वर्ष से अधिक के डीजल वाहनों को प्रतिबंधित किया जाए। पटना स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय में कल पर्यावरण एवं वन विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करते हुए नीतीश ने पटना शहर में पर्यावरण प्रदूषण के अन्तर्गत ध्वनि एवं वायु प्रदूषण की स्थिति पर चिन्ता व्यक्त की तथा इन्हें कम करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश प्रदूषण नियंत्रण पार्षद को दिया। उन्होंने ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए अनुमण्डल पदाधिकारी को प्राधिकृत करने की संभावनाआें पर विभाग को विचार करने का निर्देश दिया। वायु प्रदूषण को रोकने के लिए गंगा किनारे के सभी ईंट भटठों एवं पटना शहर के आसपास के ईंट भटठों पर नियमों की अवहेलना के आरोप में वैधानिक कार्रवाई करने का आदेश भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दिया। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिया कि ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए स्थानीय गाडी मालिकों एवं चालकों के बीच व्यापक जागरुकता फैलाने के लिए कार्रवाई की जाए। शहर में अनावश्यक रुप से सायरन, हूटर तथा हार्न बजाने पर रोक लगाने के लिए लोगों को शिक्षित करने के लिए अभियान चलाया जाए और पटना शहर में पन्द्रह वर्ष से अधिक के डीजल वाहनों को प्रतिबंधित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि प्लास्टिक तथा अन्य ठोस कचरों का नगर निगम क्षेत्र में जलाने पर रोक लगाई जाए। सभी निर्माण कार्य को ढंककर रखने तथा बालू वाले ट्रक एवं ट्रैक्टर जो शहर में बालू गिराते हैं तथा धूल कण के रुप में वायु प्रदूषण का कारण बनते हैं , उसे ढंककर लाने के लिए निर्देशित किया जाए।