Crime News - अपराधNational News - राष्ट्रीयफीचर्ड

पटना विस्फोट : संदिग्ध युवक हिरासत में लिया गया

ptnaपटना (एजेंसी ) बिहार की राजधानी पटना में रविवार को हुए श्रृंखलाबद्घ विस्फोट के मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) और बिहार पुलिस ने पूर्वी चंपारण जिले से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पूर्वी चंपारण जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि कल्याणपुर थाने के अलोला गांव से अरशद नामक एक युवक को हिरासत में लेकर पटना पुलिस को सौंपा गया है। अधिकारी ने बताया कि पटना रेलवे स्टेशन पर विस्फोट के बाद गिरफ्तार इम्तियाज की फोन पर हुई बातचीत के विवरण के आधार पर इस युवक को हिरासत में लिया गया है। उल्लेखनीय है कि पटना के गांधी मैदान में विस्फोट के दूसरे दिन इसके विभिन्न हिस्से से पांच बम पुलिस ने बरामद किए थे। गौरतलब है कि रविवार को पटना रेलवे स्टेशन और गांधी मैदान में हुए श्रृंखलाबद्घ विस्फोटों में छह व्यक्तियों की मौत हो गई थी और 8० से ज्यादा व्यक्ति घायल हो गए थे। इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है  जबकि छह व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button