उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

पटरी से उतरने के बाद भी 200 मीटर तक घिसटती रही ट्रेन, सभी यात्री घबराये

अलीगढ़ रेलवे जंक्शन पर रविवार दोपहर लोकल इएमयू पैसेंजर ट्रेन बेपटरी हो गई, जिसके कारण यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। ईएमयू पैसेंजर ट्रेन संख्या 64152 पुरानी दिल्ली से अलीगढ़ जंक्शन की ओर आ रही थी। इसी बीच रास्ते में रेलगाड़ी के पिछले इंजन से लगा हुआ डिब्बा पटरी से उतर गया। बेपटरी होने के बाद भी करीब 200 मीटर तक घिसटती रही। ट्रेन पलटने से बाल-बाल बच गई, जिससे कई लोगों की जान बच गई और बहुत नुकसान नहीं हुआ। हालांकि पटरी कुछ दूर तक क्षतिग्रस्त हो गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय ट्रेन अलीगढ़ जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर प्लेस हो रही थी।

मौके पर पहुंची रेलवे विभाग की टीम तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी। इसकी वजह से दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग कुछ समय तक बाधित रहा।

Related Articles

Back to top button