ज्ञान भंडार
पटवारी की परीक्षा देना महिलाओं को पड़ा भारी, कटवानी पड़ी नाक की नथनी
हैरानी की बात तो यह है कि महिलाओं को अंदर जाते कान की बाली, नथनी तक उतारनी पड़ी। कई महिलाओं को नाक की कील तक कटवानी पड़ी। इतना ही नहीं, मोबाइल फोन, रूमाल, घड़ी, बेल्ट, अंगूठी, चेन, पेन, पेंसिल, रबड़ सहित सभी तरह के आइटम परीक्षा केंद्र के बाहर ही निकलवा दिए गए। इसके बाद विभाग द्वारा नियुक्त अधिकारियों ने एडमिट कार्ड जांचे। आखिर में बॉयोमीट्रिक्स द्वारा अंगूठे की जांच कर सही मिलान होने पर ही सीट पर बैठने दिया गया।