फीचर्डराष्ट्रीय

रक्षा मंत्री ने कहा-मुझे पता है कि आतंकी कैसे घुसे, 40-50 किलो ग्रेनेड लेकर एयरबेस में हुए थे दाखिल

manohar-parrikar_240x180_71450249178पठानकोट : पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकवादी हमले पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने छह आतंकवादियों को मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों की तारीफ की। रक्षा मंत्री ने मंगलवार को कहा कि आतंकवादियों के पास मिले कुछ सामान पाकिस्तान में बने हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सुरक्षा तैयारियों में कुछ खामियां दिखती हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि 40-50 किलो ग्रेनेड लेकर एयरबेस में दाखिल हुए थे आतंकवादी।

सर्च ऑपरेशन के चौथे दिन मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए पर्रिकर ने कहा, ‘एयरबेस में अब और आतंकी होने की संभावना नहीं। इनकांउटर केवल 28 घंटे चला। बाकी समय तलाशी अभियान में लगा। एयरबेस के अंदर 3000 परिवार रहते हैं और इन परिवारों को पूरी तरह बचाना था जिसमें अधिक समय लगा। सिपाही जगदीशचंद ने आतंकियों को पकड़ लिया था

रक्षा मंत्री ने कहा कि आतंकी कैसे दाखिल हुए उन्हें इस बारे में पता है लेकिन अभी वह इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कह सकता। उन्होंने कहा कि सुरक्षा तैयारियों में कुछ खामिया दिखती हैं।

रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सफलतापूर्वक चलाने के लिए सुरक्षाबलों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘सुरक्षाबलों ने काफी प्रशंसनीय काम किया। 6 आतंकवादी मारे गए
हैं। तलाशी अभियान जारी है और कल तक तलाशी अभियान खत्म हो सकता है। यह काफी कठिन काम था। एक इमारत को छोड़कर ऑपरेशन में एयरबेस को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

रक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार शहीदों के परिवार को सरकारी नौकरी और 25 लाख रुपए देगी। साथ ही ऑपरेशन पठानकोट में जान गंवाने वाले जवानों को शहीद का दर्जा देगी।

Related Articles

Back to top button