व्यापार

पतंजलि ने इस कंपनी को खरीदने के लिए लगाई 9000 करोड़ की बोली

भारत की सबसे बड़ी खाद्य तेल उत्पादक और अन्य कृषि उत्पाद प्रसंस्करण कंपनी रुचि सोया को योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि आर्युवेद ने खरीदने की रुचि दिखाई है. हिंदू बिजनेस लाइन की खबर के अनुसार इस कंपनी को खरीदने के लिए पतंजलि ने 9000 करोड़ की बोली लगाई है. रुचि सोया को बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के बोली लगाने की खबर आने के बाद मंगलवार को कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत का उछाल आया. बीएसई में रुचि सोया का शेयर 5.15 प्रतिशत उछलकर 17.35 हो गया.पतंजलि ने इस कंपनी को खरीदने के लिए लगाई 9000 करोड़ की बोली

रुचि सोया खाने वाले तेल की पैकेजिंग में पतंजलि की पार्टनर है. रुचि सोया भारत की बड़ी कंपनियों में शामिल है जो नटेल, महाकोश, सनरिक, रुची गोल्ड और रुची स्टार जैसे लोकप्रिय ब्रांड का प्रोडक्शन करती है. 31 दिसंबर 2017 तक कंपनी पर 12 हजार करोड़ का लोन था.

गौरतलब है कि पतंजलि आक्रमक तरीके से अपने बिजनेस को देश में फैला रही है. पतंजलि आयुर्वेद के स्टोर्स अब एयरपोर्ट्स पर भी होंगे. विदेशियों को ध्यान में रखते हुए कंपनी यह कदम उठा रही है. विदेशों में पतंजलि प्रॉडक्ट्स की बढ़ती मांग को देखते हुए और विदेश जा रहे भारतीयों को एयरपोर्ट पर ही प्रॉडक्ट्स उपलब्ध कराने के लिए पतंजलि स्टोर्स खोलेगी. स्टोर्स खोलने के लिए ओरलकेयर प्रॉडक्ट्स बनाने वाली कंपनी जेएचएस स्वेनगार्ड लैबरेटरीज पतंजलि आयुर्वेद के साथ पार्टनरशिप में है.

पतंजलि की सेल्स 2012 में 453 करोड़ रुपये थी, जो 2017 में 20 गुना बढ़कर 10,561 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी रोजाना इस्तेमाल होने वाले प्रॉडक्ट्स की बिक्री करती है. इनमें शैम्पू, टूथपेस्ट, बिस्किट, नूडल्स और पैकेज्ड वॉटर शामिल हैं. पतंजलि ने 2019 में कपड़ा मार्केट में भी उतरने का प्लान बनाया है.

Related Articles

Back to top button