नई दिल्ली : एक व्यक्ति ने अपने बच्चों के सामने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह एक पुलिसवाले की ब्लैकमेलिंग से परेशान था। दिल्ली के गीता कॉलोनी के आराम पार्क में हसीन अपने परिवार के साथ रहता था। उसकी शादी चार साल पहले हुई थी और उसके दो बच्चे हैं। आत्महत्या का कारण यह बताया जा रहा है कि हसीन की बीवी और गीता कॉलोनी थाने मैं तैनात एक कॉन्स्टेबल प्रदीप के बीच प्रेम प्रसंग था।
ये भी पढ़ें: सरकार ने 66 वस्तुओं पर GST घटाया, जानें कौन सी हैं वो…….
यह बात जब हसीन को पता चली तो उसने कई बार अपनी बीवी को चेतावनी दी और उसे प्रदीप से दूर रहने को कहा था। उसने बीवी और प्रदीप के बीच हुई व्हाट्सएप चैट भी दिखाई थी। परिवार वालों के अनुसार इसके बाद मंगलवार को हसीन गीता कॉलोनी थाने अपनी पत्नी को लेकर पहुंचा और पत्नी से कहा कि यदि उसके और प्रदीप के बीच प्रेम प्रसंग नहीं है तो वह उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराए, लेकिन थाने पहुंचने पर प्रदीप ने उन दोनों को थाने से भगा दिया।
ये भी पढ़ें : सॉफ्टवेयर में खराबी, आज नहीं बन पाएंगे लाइसेंस
इससे हसीन निराश हो गया और बुधवार तड़के उसने अपने घर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। परिवार वाले उसे फौरन अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।