दिल्लीफीचर्डराष्ट्रीय

डाक टिकट के मामले में नहीं चलेगा परिवारवाद :रविशंकर


दस्तक टाइम्स /एजेंसी
ravishankar_650x400_41422540769नई दिल्ली: संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर स्मृति और नियत डाक टिकट जारी करने के मामले में सिर्फ नेहरू-गांधी परिवार को तवज्जो देने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले सभी प्रमुख नेताओं और शहीदों को इसमें शामिल करने का निर्णय लिया है। प्रसाद नेयहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने पंडित जवाहर लाल नेहरू पर आठ बार नियत डाक टिकट जारी किए लेकिन मौलाना अबुल कलाम आजाद, डॉ. राजेंद्र प्रसाद और स्वामी विवेकानंद पर कभी इस तरह का टिकट नहीं निकाला। सरदार पटेल और नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर एक-एक बार ही टिकट जारी किया गया है। उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि क्या डॉ. राजेंद्र प्रसाद, सरदार पटेल और मौलाना आजाद कांग्रेस के नेता नहीं थे। उन्होंने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर सात बार, इंदिरा गांधी पर चार बार और राजीव गांधी पर दो बार स्मृति डाक टिकट जारी हुए हैं। प्रसाद ने सवाल किया कि क्या एक ही परिवार डाक टिकट जारी करने की परंपरा को जारी रखें। वर्ष 2008 से ही इंदिरा और राजीव डाक टिकटों पर चल रहे हैं। देश के निर्माण में जिन्होंने भी योगदान दिया उन सबका सम्मान किया जाना चाहिए। इस सवाल पर कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी पर नियत डाक टिकट रोकने का निर्णय किसने लिया है, उन्होंने कहा कि इस संबंध में फैसले डाक टिकट सलाहकार समिति लेती है। प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस क्यों परेशान है। वह देश को एक चश्मे ही से देखना चाहती है लेकिन ‘‘हम ऐसा नहीं चाहते’’। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने स्वतंत्रता संग्राम और देश के निर्माण में योगदान करने वाले तमाम महापुरुषों पर नियत डाक टिकट जारी करने का निर्णय किया है। गांधी, नेहरू, पटेल, आजाद, राजेंद्र प्रसाद, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, राममनोहर लोहिया, रवींद्रनाथ टैगोर, दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, विवेकानंद, शिवाजी, महाराणा प्रताप, मदर टेरेसा, सुब्रहमण्यम भारती और प्रख्यात वैज्ञानिक रामानुजम पर डाक टिकट जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही भारत रत्न से सम्मानित पांच संगीतकारों पर भी डाक टिकट जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रख्यात वामपंथी नेता भूपेश गुप्त पर भी स्मारक डाक टिकट जारी होगा। उन्होंने कहा कि अंतरदेशीय पत्र में केवल श्रीमती इंदिरा गांधी की ही तस्वीर है। उन्होंने कहा कि डाक टिकट से संबंधित सलाहकार समिति को योग को अंतरदेशीय पत्र में शामिल करने का प्रस्ताव मिला है जिस पर विचार किया जाएगा। 

Related Articles

Back to top button