राजनीतिराष्ट्रीय

पवार के साथ मुलायम, ममता की मुलाकात

mulaym and mamtaनई दिल्ली(एजेंसी)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता शरद पवार से मुलाकात करेंगी। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस दौरान उपस्थित रह सकते हैं। जानकार सूत्रों ने यह जानकारी दी। पवार से जब विभिन्न दलों के नेताओं की एक साथ मुलाकात के एजेंडे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘हमारी चाय पर मुलाकात हो रही है।’’

पवार ने ममता से मंगलवार को संसद भवन स्थित उनके पार्टी कार्यालय में मुलाकात की थी। पवार के साथ प्रफुल्ल पटेल व तारीक अनवर भी थे।ममता ने मंगलवार को केजरीवाल से मुलाकात के बाद कहा था, ‘‘कल हम शरद पवार के आवास पर मुलाकात कर रहे हैं। मैं समझती हूं कि केजरीवाल वहां जा रहे हैं और अन्य पार्टी के नेताओं के भी वहां पहुंचने की संभावना है।’’ममता ने कहा कि केजरीवाल और उन्होंने राजनीति सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने उन्हें 22 सितंबर को सहकारी संघवाद पर एक संगोष्ठी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।ममता ने कहा, ‘‘दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में भारी जीत पर मैंने उन्हें मुबारकबाद दी थी। आज मैं उनसे मिली और उनकी सफलता के लिए उन्हें (व्यक्तिगत तौर पर) बधाई दी।’’वहीं ममता की प्रशंसा करते हुए केजरीवाल ने कहा था, ‘‘ममता जी मुझसे वरिष्ठ हैं और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा।’’उन्होंने कहा, ‘‘उनकी पार्टी भी बंगाल में गरीबी के मुद्दे उठा रही है। दिल्ली में भी हमने आम आदमी से संबंधित मुद्दों को उठाया। ममताजी और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच कई समानताएं हैं और हम मिलकर काम करेंगे।’’

Related Articles

Back to top button