अजब-गजबमनोरंजन

पहली फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना सपने जैसा: जायरा वसीम

मुंबई (एजेंसी)। आमिर खान की फिल्म दंगल में भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री जायरा वसीम को उनके दमदार अभिनय के लिए 64वें राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है। जायरा इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होने अवार्ड मिलने पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि दंगल उनकी पहली फिल्म थी।

पहली फिल्म में ही अवार्ड मिलना उनके लिए किसी सपने से कम नहीं हैं। इसके लिए उन्होंने जूरी सदस्यों के अलावा दंगल की पूरी टीम विशेषकर आमिर खान का आभार जताया। जायरा वसीम फिल्म में मध्यान्तर तक दिखायी दी थी, जब तक गीता फोगाट को किशोरावस्था का दिखाया गया था। इन पर एक गीत ‘बापू तो सेहत के लिए हानिकारक है’ भी फिल्माया गया था। जायरा कश्मीर के डाउन टाउन के हवल इलाके की रहने वाली है।

यह वह इलाका है जहां अलगाववादियों के इशारे पर आए दिन पत्थरबाजी व देश विरोधी प्रदर्शन होते रहते हैं। आमिर खान की फिल्म दंगल में जायरा वसीम ने पहलवान गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाया था और फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहा गया था। जायरा ने कहा कि आमिर सर ने उन्हें मौका दिया और उनके कारण ही वह यह अवार्ड हासिल कर सकी।

Related Articles

Back to top button