मनोरंजन

पहले वेटर का काम करते थे रणदीप हुड्डा, होटल में धोते थे बर्तन


मुम्बई : बाॅलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा का जन्म 20 अगस्त, 1975 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था। रणदीप ने अपने अभिनय से सभी को प्रभावित किया है। रणदीप ने साल 2001 में फिल्म मानसून वेडिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने रिस्क, डरना जरूरी है, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, साहिब बीवी और गैंगस्टर, जिस्म 2, मर्डर 3, हाइवे, किक, रंग रसिया, लाल रंग, सरबजीत, सुल्तान और बागी 2 जैसी फिल्मों में काम किया। कर्मा और होली फिल्म की शूटिंग के दौरान रणदीप का अफेयर मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के साथ चला। इस फिल्म से दोनों के बीच अफेयर की चर्चाएं रहीं, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सका।

रणदीप का बचपन अलग रहा, वो अपने मां-बाप से दूर अपनी नानी के साथ रहते थे। जवान लड़कियों के बारे में उनकी राय जुदा है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि- मुझे वे पसंद नहीं हैं, वे काफी ज्यादा बातें करती हैं और वासना के बारे में कम जानती हैं। वे बहुत ज्यादा क्यूट होती हैं और इनसेंसटिव होती हैं। अभिनय तक पहुंचने के लिए रणदीप ने काफी मेहनत की। वे पढ़ाई करने ऑस्ट्रेलिया भी गए, पहले साल फेल होने के बाद उन्होंने मेलबर्न से बिजनेस मेनेजमेंट में मास्टर्स की डिग्री ली। एक्टर बनना उनका सपना था, उन्होंने चाइनीज रेस्टोरेंट में काम किया। कार वॉश की, बर्तन धोए, बीच लाइफ गार्ड बने, वेटर बने और टैक्सी ड्राइवर भी बने। अब फिल्मों में अभिनय का जलवा दिखा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button