देहरादून: सूर्य के उत्तरायण होने के साथ ही तापमान में मामूली बढ़ोत्तरी होने लगी है। पर्वतीय इलाकों में सुबह से ही चटख धूप निकल रही है, वहीं मैदानी क्षेत्र में कोहरे से कुछ परेशानी जरूर हो रही है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में भी पारा चढ़ा है। केदानाथ में कुछ दिन पहले तक न्यूनतम तापमान माइनस 11 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था, अब यह माइनस आठ डिग्री रिकार्ड किया गया। ऐसे ही स्थिति अन्य तीनों धामों की भी है।
उत्तराखंड में पहाड़ी क्षेत्र के चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा नैनीताल, चंपावत,क बागेश्वर आदि जिलों में चटख धूप है। ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार, ऋषिकेश आदि स्थानों पर सुबह के वक्त कोहरा लोगों के लिए परेशानी लेकर आ रहा है। देहरादून में भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की वूद्धि हुई है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि इस बार बारिश और बर्फबारी में हुई कमी के कारण पारे में अभी से वृद्धि होनी शुरू हो गई है।