ताज़ा खबर की मानें तो एक मीटिंग के बाद Exhibitors Association of India ने यह तय किया है कि किसी भी पाकिस्तानी कलाकार की फिल्म भारत में नहीं रिलीज़ होगी। और इस फैसले के बाद अब ऐ दिल है मुश्किल और रईस पर तलवार लटक रही है। सिनेमा मालिकों ने भी वितरकों का साथ देते हुए कहा कि वो ऐ दिल है मुश्किल, रईस और डियर ज़िंदगी रिलीज़ नहीं करेंगे।