अन्तर्राष्ट्रीयब्रेकिंग

पाकिस्तानी राजनयिक अब्दुल बासित ने पॉर्न स्टार को बताया पैलेट गन का शिकार

इस्लामाबाद : जम्मू-कश्मीर में भारत सरकार द्वारा किए गए बदलाव के बाद पाकिस्तान बौखलाहट में है। बौखलाहट का ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है। भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त रह चुके अब्दुल बासित ने भारत विरोधी झूठी बर्बरता को दिखाने के लिए पोर्न स्टार को कश्मीरी पीडि़त बता कर एक ट्वीट को रिट्वीट कर दिया।बासित ने कश्मीर को लेकर कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया कि इससे उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। अब्दुल बासित ने सोमवार को एक वयस्क फिल्म स्टार की एक तस्वीर को रीट्वीट किया और इसे एक कश्मीरी व्यक्ति बताया जो गोली लगने के कारण अपनी आंख खो बैठा। बासित ने झूठ पकड़े जाने पर अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।
मजेदार बात ये है कि बासित का यह झूठ किसी और ने नही बल्कि पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने उजागर किया है। इनायत ने इसे लेकर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बासित के ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा,  भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित जॉनी सीन्स के फोटो को शेयर करके उसे कश्मीरी व्यक्ति बता रहे हैं, जो गोली लगने के कारण अपना आंख खो बैठा। इसके खिलाफ आवाज उठाएं।

Related Articles

Back to top button