अन्तर्राष्ट्रीय
पाकिस्तानी वायुसेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त : 12 मरे
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर खराब मौसम के कारण कल उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के एक क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि हेलिकॉप्टर राजधानी इस्लामाबाद के निकट रावलपिंडी से बाढ़ प्रभावित गिलगिट इलाके के लिए उड़ान भरी थी लेकिन मनसेहरा शहर में यह नीचे जा गिरी। उन्होंने कहा कि हेलिकॉप्टर में सेना ,डॉक्टरों की एक टीम, चालक और पेरा मेडिकल के कर्मचारी समेत 12 लोग मौजूद थे। दुर्घटना स्थल पर बचाव कार्याे के लिए सेना को तैनात किया गया है ।