उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्ड
पाकिस्तानी सीमा पर हमला करना चाहती है सेना! पीएम ने बुलाई अहम बैठक
जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में हुए आतंकी हमले के बाद सेना ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सेना पाकिस्तान से सटी 778 किलोमीटर लंबी लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर तोप और अन्य साजो-सामान की तैनाती चाहती है। सेना चाहती है कि एलओसी पर भारत की ओर से सैन्य अभियान को चलाया जाए। रिपोर्ट के मुताबिक, शीर्ष सैन्य अधिकारी का एक बड़ा वर्ग चाहता है कि पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने के लिए सीमापार सीमित लेकिन दंडात्मक कार्रवाई के तौर पर सीमा पार आक्रमण किया जाए।
इस पूरे मामले पर उच्च स्तरीय बैठकों का दौर भी जारी है। करीब 10 बजे से गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी संबंधित शीर्ष अधिकारियों के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। वहीं, पीएम मोदी ने कैबिनेट के सहयोगियों से चर्चा के लिए बैठक बुलाई है।