पाकिस्तान: कराची में दाऊद का गुर्गा जावेद चिकना चला रहा है रेस्टोरेंट
एनआईए ने खुलासा किया है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का खास दाऊद भाई पटेल ऊर्फ जावेद चिकना पाकिस्तान के कराची में रेस्टोरेंट चलाता है, जिसमें दाऊद भी पार्टनर है. भरुच डबल मर्डर केस में एनआईए की ओर से दर्ज की गई चार्जशीट में कराची में कैफे इक्वीनॉक्स नाम के रेस्टोरेंट का जिक्र है. जो जावेद चिकना का बेटा चलाता है. इस रेस्टोरेंट को पैसा दाऊद देता है.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार जावेद चिकना के खिलाफ जो चार्जशीट दायर की गई है, उसमें पाकिस्तान में उसके दो ठिकानों का जिक्र है. एक ठिकाना क्लिफटन कराची में बाग इब्ने कासिम है. दूसरा पता कराची का डी-5 म्यांमार ऑर्केड, गुलशन-ए-इकबाल गुलशन अस्पताल के पास है. जांच एजेंसियों के मुताबिक क्लिफ्टन में ही दाऊद इब्राहिम रहता है.
चार लोगों की हत्या का आरोपी चिकना
चिकना पर चार लोगों शिरीश भाई बंगाली, वकील मोदी, वाइरल देसाई और जयकर महाराज की हत्या की साजिश में शामिल होने का भी आरोप है. इनकी हत्या के साथ एक बड़ी साजिश जुड़ी थी. NIA अधिकारियों का कहना है, ‘समाज के एक खास तबके के लोगों को निशाना बनाना इसका उद्देश्य था. इनमें RSS, VHP, BJP और बजरंद दल से जुड़े लोग शामिल थे. 2002 गुजरात दंगों में मुस्लिम-विरोधी भूमिका वाले लोग D कंपनी के निशाने पर थे.’
D कंपनी के लोगों पर दबाव डालती है ISI
NIA के एक अधिकारी के मुताबिक, ‘D कंपनी से जुड़े जावेद चिकना जैसे लोगों पर पाकिस्तान की ISI जैसी एजेंसियों काफी दबाव बनाती है. इन एजेंसियों की तरफ से D कंपनी वालों पर भारत में आतंकी गतिविधि और अशांति बढ़ाने वाले कामों को करने के लिए दबाव बनाया जाता है.’