पाकिस्तान के खिलाफ ये एक्शन ले बॉलीवुड
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी घटना से पूरा देश दहल उठा है. जैश-ए-मोहम्मद की कायराना हरकत के बाद देश गुस्से में हैं. समूचा देश मांग कर रहा है कि जवानों की शहादत बेकार न जाए. इस घटना को लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी आतंकियों की इस हरकत पर गुस्सा जाहिर किया है.
आमिर खान, अनुपम खेर, विक्की कौशल जैसे कई बड़े सितारों ने ट्वीट किया. दुख जाहिर किया. लेकिन देश की राय है कि ये वक्त ट्वीट पर महज ‘कड़ी निंदा’ भर करने का नहीं है. सरकार से कार्रवाई की मांग हो रही है. बॉलीवुड भी अपनी तरफ से कड़ी निंदा की बजाए, पाकिस्तान पर कोई बड़ा एक्शन ले. ताकि हमारी इंडस्ट्री से कमाए ‘राजस्व’ के जरिए पाकिस्तान से हमें उरी और पुलवामा जैसे घाव न मिलने पाएं.
इस मुश्किल घड़ी में पाकिस्तान के खिलाफ बॉलीवुड ये एक्शन ले सकता है. पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए अब यह वक्त की जरूरत भी है.
#1. फिल्म और टीवी शो पर लगे रोक
पाकिस्तान की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की कमाई का एक बड़ा जरिया बॉलीवुड फिल्में और हमारे शोज हैं. बॉलीवुड के कंटेंट को लेकर पाकिस्तान की इंडस्ट्री की बड़ी कमाई करती है. ऐसे में कुछ रुपयों के फायदे के लिए पाकिस्तान में बॉलीवुड फ़िल्में रिलीज न करे. टीवी शोज भी वहां टेलीकास्ट न हों. भारत में भी जो एग्जिबिटर हैं, उन्हें कोशिश करनी चाहिए कि पाकिस्तान का कंटेंट भी भारतीय बाजार में न आ पाए.
#2. पाकिस्तानी एक्टर्स पर सख्त हो बैन
2016 में जम्मू कश्मीर में उरी हमले के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में पाकिस्तान एक्टर्स पर तेजी से बैन लगाने की मांग उठी थी. इसके बाद फवाद खान, माहिरा खान, अली जफर, इमरान अब्बास जैसे एक्टर्स ने एक दो फिल्म करने के बाद दोबारा भारत की तरफ रुख नहीं किया. हालांकि, 2017 में हिंदी मीडियम में पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने काम किया था. पुलवामा घटना के बाद बॉलीवुड को इस बैन को और सख्ती से लागू करने की जरूरत है ताकि कोई भी एक्टर या एक्ट्रेस बॉलीवुड में काम न कर सकें.
#3. पाकिस्तानी सिंगर्स को न दें काम
उरी में आतंकी घटना के बाद पाकिस्तानी एक्टर्स के साथ सिंगर्स पर भी बैन लगाने की बात हुई थी. लेकिन इस पर पूरी तरह से अमल नहीं हुआ है. हालत यह है कि अभी भी कई पाकिस्तानी सिंगर्स से बॉलीवुड फिल्मों में गाना गवाया जा रहा है. बॉलीवुड को चाहिए कि वो पाकिस्तानी सिंगर्स को मौका न दें.
#4. कॉन्सर्ट में पाकिस्तानी कलाकारों को न करें शामिल
कई बार देखने में आता है कि देश-विदेशों में परफॉर्म करने के लिए बॉलीवुड कलाकारों के ग्रुप में पाकिस्तानी कलाकार भी शामिल होते हैं. इसे बंद करना चाहिए. भारत में भी पाकिस्तानी एक्टर्स के ऐसे कॉन्सर्ट को बंद कर देना चाहिए.
#5. पाकिस्तानी एक्टर्स के साथ कोई इवेंट नहीं
भारतीय एक्टर्स को चाहिए कि दुनिया के किसी भी देश में पाकिस्तानी एक्टर्स या सिंगर्स के साथ मंच साझा न करें. ऐसे इवेंट का बायकॉट करें ताकि पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश दिया जा सके.