पाकिस्तान ने एलओसी पर बरसाये गोले, छह मरे-25 घायल
जम्मू। पाकिस्तान 15 अगस्त को भी अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आया। एक ओर जहां पूरा हिन्दुस्तान देशभर में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा था, नापाक पड़ोसी ने पुंछ के बालाकोट सेक्टर में भारी गोलाबारी की। मोर्टार से हमले किए, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। शनिवार से शुरू हुई पाक की ओर से फायरिंग अभी तक जारी है। पाकिस्तान के इस हमले का भारत ने भी मुहंतोड़ जवाब दिया।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा 15 अगस्त की शुभकमना संदेश देने के कुछ देर बाद ही फायरिंग की यह घटना शुरू हुई। पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों और बस्तियों पर 82 मिमी के मोर्टार गोले दागे और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की। इस साल अगस्त में 2003 संघर्ष विराम का 28 बार उल्लंघन हुआ और यह लगातार पांचवा दिन है जब पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू क्षेत्र में नियंत्रण रेखा :एलओसी: के पास भारतीय चौकियों पर गोले दागे। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने आठ बजकर 15 मिनट के बाद से पुंछ जिले के शाहपुर केरनी क्षेत्र में अग्रिम चौकियों और बस्तियों पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार गोले दागे।
पाकिस्तानी सैनिकों ने शाम में सात बजकर 15 मिनट से मध्य रात्रि तक बालाकोट क्षेत्र में एलओसी से लगी अग्रिम चौकियों पर स्वचालित, छोटे हथियारों से गोलियां चलायी और मोर्टार गोले दागे। उन्होंने बताया कि भारतीय सैनिकों ने भी जवाब में गोलियां चलायी और गोलीबारी जारी है। गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि 12-13 अगस्त की दरम्यानी रात में पुंछ, रजौरी और जम्मू जिलों में कष्णाघाटी, भिमभेरगली और पल्लनवाला के तीन सेक्टरों में चार बार संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ।