अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान ने कहा, मोदी के आने के बाद बढ़ा संघर्ष विराम उल्लंघन

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
Sartaj_azizकराची: पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने आज दावा किया कि पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के सत्ता में आने के बाद से नियंत्रण रेखा पर भारत की तरफ से संघर्ष विराम उल्लंघन के मामले बढ़े हैं। अजीज ने यहां एक भाषण के बाद मीडिया से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से नियंत्रण रेखा और सीमा के पास भारतीय की तरफ से संघर्ष विराम उल्लंघन बढ़ा है।’’ अजीज ने कराची में एक निजी विश्वविद्यालय में अपने संबोधन में कहा, ‘‘भारत पाकिस्तान में हस्तक्षेप कर रहा है और इस बारे में हमारे पास पर्याप्त साक्ष्य हैं जिन्हें संयुक्त राष्ट्र में पेश किया जाएगा।’’ अजीज एनएसए स्तर की वार्ता के लिए अगस्त को भारत की यात्रा पर जाने वाले थे लेकिन पाकिस्तान वार्ता से कुछ घंटे पहले यह कहते हुए इससे अलग हो गया कि भारत उसपर पूर्व शर्त थोप रहा है और उसने जोर दिया कि कश्मीर को एजेंडे में होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button