अन्तर्राष्ट्रीय
पाकिस्तान ने काबुल धमाकों में हाथ होने के आरोपों को बताया आधारहीन
पाकिस्तान के शीर्ष नागरिक और सैन्य नेतृत्व ने अफगानिस्तान में सुरक्षा की ‘खराब’ होती स्थिति पर चिंता जताई और पिछले हफ्ते राजधानी काबुल में हुए बम हमले में उसका हाथ होने के आरोपों को आधारहीन करार दिया.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : मैच के दौरान खिलाड़ी की अचानक हुई मौत , क्रिकेट की दुनिया मे मचा हड़कंप
प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों की समीक्षा के लिए बुधवार को विशेष बैठक की अध्यक्षता की जिसके बाद पाकिस्तान की तरफ से ये बयान आया है.
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक फोरम ने काबुल में हाल में आतंकवाद की घटना की कड़ी निंदा की और अफगानिस्तान के लोगों का समर्थन करने की प्रतिबद्धता जताई.
बयान में कहा गया है, ‘बैठक में हिस्सा लेने वाले लोगों ने अफगानिस्तान में खराब होती सुरक्षा स्थिति पर चिंता जताई और इस परिप्रेक्ष्य में पाकिस्तान के बारे में आधारहीन आरोपों को खारिज़ किया.’