अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में उग्रवादियों ने लड़कियों का स्कूल उड़ाया

pak schoolपेशावर : अफगानिस्तान की सीमा के समीप, पाकिस्तान की अशांत कबायली एजेंसी में रविवार को उग्रवादियों ने लड़कियों के एक सरकारी स्कूल में विस्फोट कर संस्थान की तीन कक्षाएं उड़ा दीं। पाकिस्तान के संघीय प्रशासित कबायली इलाकों में से एक लोअर ओरकजई एजेंसी के बेजूत इलाके में उग्रवादियों ने विस्फोटक से स्कूल में विस्फोट किया। बहरहाल, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। देश के अशांत कबायली इलाकों में उग्रवादी अक्सर स्कूलों को निशाना बनाते हैं। आतंकियों का गढ़ समझी जाने वाली ओरकजई एजेंसी के विभिन्न इलाकों के दर्जनों स्कूलों में अतीत में विस्फोट किए गए हैं। 16 दिसंबर को तालिबान के बंदूकधारियों ने खबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर में सेना द्वारा संचालित एक स्कूल में हमला कर 150 लोगों को मार डाला था जिनमें ज्यादातर बच्चे थे। यह पाकिस्तान के इतिहास में सर्वाधिक भयावह हमला था। एक अन्य हमले में, आज खबर एजेंसी की तीरा घाटी में एक शांति समिति के कम से कम तीन सदस्य मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए। उग्रवादियों ने अमन लश्कर परिसर में आईईडी विस्फोट किया। इस बीच, बम निरोधक दस्ते ने पेशावर में छह बम निष्क्रिय कर उग्रवादियों की एक साजिश नाकाम कर दी।

Related Articles

Back to top button