पाकिस्तान में 4 आतंकवादी ढेर
इस्लामाबाद। अफगानिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान क्षेत्र में शुक्रवार को सेना के अभियान में चार संदिग्ध आतंकवादी मारे गए। इस दौरान पांच आतंकवादी गिरफ्तार कर लिए गए। डॉन के मुताबिक सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के गढ़ माने जाने वाले मिरामशाह के माचिस शिविर में जब प्रवेश किया तब ये आतंकवादी मारे गए। माना जाता है कि मिरामशाह में अधिकतर विदेशी आतंकवादी खासकर उज्बेक रहते हैं। सुरक्षा बलों ने सोखेल वजीर में स्थित आतंकवादियों के दूसरे ठिकाने पर भी धावा बोलकर उसे ध्वस्त कर दिया। इलाके में आर्टिलरी और जेट विमानों के हमले की वजह से यहां के निवासी सुरक्षित स्थान की तलाश में जुट गए। कई परिवार अफगानिस्तान में शरण लेने को मजबूर हुए। यहां पर विस्थापित होने वालों के लिए कोई शिविर नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस बीच उत्तरी वजीरिस्तान में गुरुवार को कुछ घंटों के लिए कफ्र्यू में ढील दी गई और कुछ सड़कों को भी खोल दिया गया।