नई दिल्ली (एजेंसी)। राजनीतिक नेतृत्व द्वारा नियंत्रण रेखा पर शांति कायम करने के दावों के बावजूद पाकिस्तान की सेना ने संघर्ष विराम समझौते की इस साल और विशेषरूप से पिछले तीन महीने में धज्जियां उड़ा दी हैं और औसतन हर छह घंटे में सीमा पार से फायरिंग की एक न एक वारदात हो रही है। सेना के सूत्रों के अनुसार पिछले 72 घंटे में ही संघर्ष विराम के उल्लंघन की आठ घटनाएं हुई हैं और पिछले तीन महीने में इस तरह की 13० घटनाएं हो चुकी हैं। इसके अलावा उत्तरी पीर पंजाल से लेकर दक्षिण पीर पंजाल के इलाकों में नियंत्रण रेखा के उस पार करीब साढे़ छह सौ से लेकर सात सौ आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में हैं। सूत्रों ने कहा कि संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाएं पिछले तीनसाल में तीन गुनी बढ़ गई हैं। कभी 2०11 में 61 घटनाएं दर्ज हुई थीं जो 2०12 में दुगनी होकर 117 हो गई और इस साल अभी तक सीमा पर 191 बार बंदूकों का मौन टूटा है। अगस्त से लेकर अब तक 13० बार पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम तोड़ा है।