अन्तर्राष्ट्रीय

पाक ने कहा हमारे परमाणु हथियार सुरक्षित

pakistanवाशिगटन (एजेंसी)। पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियारों के पूर्ण रूप से सुरक्षित और सलामत होने का दावा किया है। इस बारे में पाकिस्तान के एक मंत्री का कहना है कि उनके देश के परमाणु हथियार पूरी तरह सुरक्षित और सलामत हैं तथा अंतरराष्ट्रीय समुदाय को उनकी सुरक्षा के बारे में कोई संदेह नहीं होना चाहिए। अमेरिका के दौरे पर आए पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार ने वाशिगटन में अपने एक संबोधन में कहा, “राष्ट्रीय कमान एवं नियंत्रण प्राधिकरण का सदस्य होने के नाते मैं जिम्मेदारी के साथ कह सकता हूं कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार पूरी तरह सुरक्षित हाथों में हैं। उन्होंने कहा, “हाल ही में हमने समीक्षा की थी। विश्व को पाकिस्तान के हथियारों की सुरक्षा के बारे में चिंता बंद कर देना चाहिए।” डार ने कहा, “आज यह मेरा महत्वपूर्ण संदेश है। विश्व को पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की सुरक्षा के बारे में चिंता नहीं करना चाहिए। हमारे पास एक जिम्मेदार, नियंत्रित, जांच वाली और संतुलित प्रणाली है।” वित्त मंत्री ने प्रख्यात अमेरिकी विचार समूह “अटलांटिक काउंसिल” में अपने संबोधन में कहा, “मैं आपको गारंटी देता हूं कि इन चिंताओं का कोई आधार नहीं है।” चिंता करने की कोई भी जरूरत नहीं है। पाकिस्तान भी सुरक्षित हाथों में है और उसके परमाणु हथियार भी सुरक्षित हाथों में हैं।”अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की सालाना बैठक में शामिल होने के लिए वाशिगटन आए डार ने कहा कि पाकिस्तान की नयी सरकार चरमपंथ को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि चरमपंथ से निपटने के बारे में उनके देश के और पश्चिम के विचार एक समान हैं। डार ने कहा, “इस खतरे से निपटे बिना अर्थव्यवस्था आगे नहीं बढ़ सकती। हमारे नेतृत्व को अतीत में इसकी वजह से अलग अलग तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ा है। हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि हमारी सरकार पूरी तरह पारदर्शी है और बेहतर प्रशासन में भरोसा करती है। हमारी सरकार शीर्ष स्तर पर कोई भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं कर सकती।’उन्होंने कहा, “मैं आपको गारंटी देता हूं कि जहां तक चरमपंथ का संबंध है तो जो हम कर सकते हैं, उसे करने के लिए हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ हैं।” पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने कहा, “पाकिस्तान और दुनिया को सुरक्षित बनाने के लिए जो भी जरूरी है, हम करेंगे।” आर्थिक सुधारों के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता जताते हुए पाकिस्तान के मंत्री ने कहा कि चरमराई हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए वह लोग कई बहुप्रतीक्षित सुधार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम सुधारों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

Related Articles

Back to top button