जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर के पुंछ क्षेत्र की कृष्णा घाटी मेें सीज़फायर का उल्लंघन हुआ पाकिस्तान की सेना की ओर से की जाने वाली फायरिंग का भारतीय सैनिकोें ने जवाब दिया है। पाकिस्तान ने यहां पर स्वचलित हथियारों से गोलीबारी की और 120 एमएम के मोर्टार भारत की 4 चैकियों पर दागे। ऐसे में जवानों के लिए काफी मुश्किल हुई लेकिन जवानों ने साहस रखा और पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की। भारतीय सेना के प्रवक्ता ने सीज़फायर के उल्लंघन की बात कही।
यह फायरिंग शाम लगभग 8.30 बजे की गई। सेना द्वारा फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। शनिवार शाम पाकिस्तान की सेना के प्रमुख जनरल कमर बाजवा ने नियंत्रण रेखा के समीप मुजफ्फराबाद सेक्टर का निरीक्षण किया। पाकिस्तान की सेना के प्रमुख ने करीब 1 माह के दौरान तीसरा एलओसी दौरा किया।
ये भी पढ़े: सेना ने अभियान जारी रखते हुए उड़ी सेक्टर में छह आतंकियों को मार गिराया
जनरल बाजवा ने एलओसी पर सैनिकों से जब भेंट की थी तो उसके बाद भारतीय पोस्ट पर हमला हो गया था। भारतीय सैनिकों के शवों को क्षतविक्षत कर दिया गया था। पाकिस्तान के सैनिकों ने कहा था कि भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले का जवाब दिया गया। गौरतलब है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख बाजवा ने जम्मू कश्मीर में पत्थरबाजी करने वालों का समर्थन किया था।