पाक: भारी बारिश से 17 की मौत, खैबर पख्तूनख्वाह में सबसे ज्यादा तबाही
पाकिस्तान में बीते 24 घंटों में हुई मूसलाधार बारिश में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों घायल हो गए हैं। बचाव व राहत अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी के अनुसार, आपात अधिकारी जावेद खलील ने बताया, “खैबर पख्तूनख्वाह (केपी) प्रांत मूसलाधार बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा, जहां विभिन्न घटनाओं में कम से कम 12 लोगों की जान चली गई।”
उन्होंने कहा, “प्रांत में मूसलाधार बारिश के चलते, कम से कम 10 घर और स्कूल की एक इमारत क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।” वहीं बारिश से पंजाब व बलूचिस्तान प्रांत के विभिन्न भागों में दो बच्चों समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई।
केपी और पंजाब प्रांत के प्रांतीय आपदा प्रबंधक अधिकारियों ने बाढ़ की चेतावनी जारी की है और संबंधित अधिकारियों को जान-माल की सुरक्षा करने के आदेश दिए गए हैं। कई क्षेत्रों में बारिश और आंधी से बिजली के खंभे उखड़ गए। भारी बारिश और बर्फबारी से राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी आवाजाही प्रभावित हुई है। सड़कें फिसलनदार हो गई हैं, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं।