टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को दो साल की जेल

 

भाजपा विधायक के दफ्तर में की थी तोड़फोड़, 2015 में हुआ था पाटीदार आरक्षण
अहमदाबाद : गुजरात के मेहसाणा में विसनगर दंगा मामले में पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल, लालजी पटेल और एके पटेल को सेशन कोर्ट ने आज दो-दो साल की सजा सुनाई। 14 आरोपियों को बरी कर दिया गया, दंगा 23 जुलाई 2015 को पाटीदार आरक्षण आंदोलन के वक्त हुआ था। दरअसल, मेहसाणा पाटीदार आंदोलन का गढ़ था और इसकी शुरुआत विसनगर की सभा से ही हुई थी। इसके बाद वहां के भाजपा विधायक ऋषिकेश पटेल के दफ्तर में तोड़फोड़ की गई थी। कोर्ट ने इस मामले में फरियादी को 10 हजार, भाजपा विधायक को 40 हजार और एक कार मालिक को एक लाख रुपए मुआवजा देने का भी आदेश दिया। पाटीदार आंदोलन के दौरान यह राज्य में दर्ज किया गया पहला मामला था।

 

Related Articles

Back to top button