अजब-गजबवीडियो

पानी में तैरता दिखाई दिया 65 फुट का रहस्यमयी जीव, जिसने भी देखा हो गया हैरान !…

चीन की यांग्त्जे नदी में एक विशालकाय सांप जैसा लंबा जीव तैरता दिखाई दिया। उसकी आकृति सांप जैसी थी। अचानक इस अजीबोगरीब जीव की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गईं। हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी। लोग नदी किनारे आकर इसकी तस्वीरें खींचने लगे। सांप जैसे दिखने वाले इस जीव के वीडियो को 6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुई तस्वीरों और वीडियो में लोग इसे ‘पानी का राक्षस’ कह रहे थे। किसी ने इसे विशालकाय मछली बताया।

https://youtu.be/c4xRokjH2tk

बिजनेस इनसाइडर की खबर के मुताबिक ये चीज असल में 20 मीटर लंबा इंडस्ट्रियल रबड़ ट्यूबिंग निकला। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक शिपयार्ड से इसे छोड़ा गया था। जल्द ही इसे डिस्पोज किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button