अद्धयात्म

पान के पत्ते से करें देवी माँ की पूजा

किसी भी शुभ काम से पहले या पूजा पाठ के दौरान पान के पत्ते से भगवान को नमन किया जाता है. मां को प्रसन्न करने के लिए भी पान का उपयोग होता है.पान के पत्ते से करें देवी माँ की पूजा

आइए जानते है पान के ऐसे कुछ उपाय जिनको अपनाकर आप सुख, समृद्धि और शांति पा सकते हैं.

1-किसी भी देवी मंदिर में जाकर अपनी गलतियों के लिए माफ़ी मांगे.और देवी माँ को मीठे पान का बीड़ा चढ़ाये.

2-घर के मंदिर में गाय के गोबर के उपले पर पान कपूर लौंग और इलायची के साथ कुछ मीठा डाल कर माँ को धूनी दिखाए.

3-रात के समय पान के पत्ते पर केसर रखे.और माता की मूर्ति के सामने बैठ कर दुर्गा स्रोत का पाठ करे.

4-अगर किसी को नज़र लग गयी है तो पान में गुलाब की सात पंखुड़िया रख कर खिलाये.ऐसा करने से नज़र दोष दूर हो जाता है.

5-सुबह के समय पांच पीपल के पत्ते और सात पान के साबुत पत्ते लेकर माँ बगलामुखी का ध्यान करते हुए घर की पूर्व दिशा की ओर बांध दे.

Related Articles

Back to top button