Entertainment News -मनोरंजन
पार्टी में साथ-साथ दिखीं माइली लिंडसे

न्यूयार्क (एजेंसी)। गायिका माइली साइरस और अभिनेत्री लिंडसे लोहान को न्यूयार्क के चेल्सिया नाइटक्लब में साथ-साथ देखा गया। वेबसाइट ‘एनवाईपोस्ट डॉट कॉम’ के मुताबिक दोनों शुरू में अलग-अलग मेज पर थीं। एक सूत्र ने बताया, ‘लिंडसे अपनी मेज से उठ कर डीजे के मंच से होते हुए माइली की मेज पर चली गईं।’
सूत्र ने कहा ‘‘दोनों फौरन एक कोने में धीरे-धीरे बातें करने लगीं। एक वक्त पर दोनों मेज एक बन गया।’’