स्वास्थ्य
पालतू कुत्तों के संपर्क में बढ़ने वाले बच्चों में कम होता है दमा का खतरा
दस्तक टाइम्स/एजेंसी: लंदन: जिन घरों में कुत्ते पाले जाते हैं, उन घरों के बच्चों में दमा होने का खतरा 15 फीसदी तक कम होता है। स्वीडन के वैज्ञानिकों के एक दल ने कम उम्र में कुत्तों के संपर्क में रहने और उसके बाद दमा के विकास के संबंध के अध्ययन के लिए नेशनल रजिस्टर का उपयोग करते हुए 10 लाख से भी अधिक बच्चों की सूचनाओं का विश्लेषण किया।
उन्होंने कहा कि बहुत बड़ी संख्या में आंकड़ों की उपलब्धता के कारण उनको ये तथ्य मिले। स्वीडन में सभी लोगों के पास एक अनूठी व्यक्तिगत संख्या होती है। विशेषज्ञ फिजिशियन के पास मरीज के पहुंचने संबंधी आंकड़ा और प्रिस्क्रिप्शन नेशनल डेटाबेस में दर्ज हो जाता है जो बाद में अनुसंधानकर्ताओं के लिए उपलब्ध होता है।
इस अध्ययन का प्रकाशन ‘जेएएमए पेडिएट्रिक्स’ में हुआ है।