जीवनशैली

पिंपल्स को फोड़ने से होता है ये भयानक नुक्सान, आप के चहरे का हो सकता है…

क्‍या आपके चेहरे पर पिंपल निकलता है तो आप उसे फोड़ देते हैं. अगर हां तो आपको ऐसा बिल्‍कुल भी नहीं करना चाहिये. चेहरे पर निकले मुंहासे को कभी फोड़ना नहीं चाहिये नहीं तो चेहरे पर दाग पड़ जाता है और चेहरा बहुत ही ज्‍यादा खराब दिखने लगता है. पिंपल को फोड़ने पर इंफेक्‍शन हो जाता है जो कि और भी ज्‍यादा घातक है. मुहासों ने गंभीर रूप ले लिया हो तो त्वचा रोग विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.

 पिंपल फोड़ने के नुकसान

पिंपल को फोड़ने से वह त्‍वचा के आसपास के ऊतकों में चला जाता है. इससे उस जगह पर कई सारे रोगाणु फैलने के चांस बढ़ जाते हैं. ऐसा करने पर भयंकर इंफेक्‍शन बढ़ जाता है.

जब आप पिंपल फोड़ते हैं, तो आप चेहरे पर एक गहरा घाव बना देती हैं, जिससे वह घाव समय के साथ बढ़ता चला जाता है और वह एक दाग का रूप ले लेता है.

पिंपल फोड़ने से चेहरे पर लाल रंग के दाग बन जाते हैं, जो कि कई दिनों तक फूले नजर आते हैं. यह दाग मेकअप से भी नहीं छुपते.

क्‍या आप जानती हैं कि एक पिंपल फोड़ने से चेहरे पर दूसरा पिंपल जल्‍दी ही निकल आता है.

Related Articles

Back to top button