फीचर्डराष्ट्रीय

पीएम मोदी का बड़ा एलान- तकनीक के क्षेत्र में 2030 में भारत टॉप 3 देशों में होगा शामिल

तिरुपति : इंडियन साइंस कांग्रेस के उद्घाटन के मौके पर श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश उन वैज्ञानिकों का हमेशा आभारी रहेगा जिन्होंने हमेशा देश को आगे बढ़ाने का काम किया है. हम तकनीक पर हमेशा ध्यान रखेंगे और विकास के लिए उनका लाभ उठाने को हम हमेशा तैयार रहेंगे.

1471859795-768x426

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि सरकार सभी तरह के विज्ञान को आगे बढाने के लिए प्रतिबद्ध है. हमें सेवा और विनिर्माण क्षेत्र में तकनीकों को विकसित करने की आवश्‍यकता है. हमारे तकनीकी संस्थानों को और समृद्ध होने की आवश्‍यकता है. इससे वे दुनिया के मानकों पर खरे उतरने में सफल होंगे . उन्होंने कहा कि विज्ञाने के माध्यम से ही लोगों की महत्वाकांक्षा को पाया जा सकता है. स्कूल और कॉलेजों में अच्छी प्रयोगशाला की सुविधा होनी चाहिए. इससे स्कूल के बच्चे भी विज्ञान में योगदान दे सकते हैं और देश के विकास में सहयोग कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button