पीयू की टैगलाइन बनाओ, 10 हजार ईनाम पाओ
पंजाब यूनिवर्सिटी एंथम के बाद अब पीयू अपनी टैगलाइन भी जारी करेगी। पीयू स्थित डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक रिलेशन की ओर से एक स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
स्लोगन में पीयू फैकल्टी, स्टाफ, स्टूडेंट और एल्युमनी भी हिस्सा ले सकते हैं। चुने गए स्लोगन का प्रयोग पीयू के विभिन्न पब्लिकेशन और अन्य जगह पर किया जाएगा। स्लोगन एक लाइन और अधिकतम 10 शब्दों का हो सकता है। स्लोगन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले की मूल रचना होनी चाहिए।
प्रतियोगिता के विजेता का फैसला जानेमाने शिक्षाविद और एक्सपर्ट करेंगे। विजेता को पीयू प्रशासन दीक्षांत समारोह में विशेष तौर पर सम्मानित करेगा। उसे 10 हजार नगद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र से नवाजा जाएगा।
दूसरे स्थान पर आने वाले को भी 5 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के इच्छुक स्लोगन की एंट्री ईमेल slogan@pu.ac.in पर भेज सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 14 दिसंबर है। गौरतलब है कि पीयू एंथम जाने माने गीतकार ईरशाद कामिल ने लिखा था। कामिल पंजाब यूनिवर्सिटी हिंदी विभाग के स्टूडेंट रह चुके हैं।