Lucknow News लखनऊState News- राज्य
पीसीएफ के पांच अधिकारी और कर्मचारी निलम्बित

लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने बिक्री की धनराशि के अपहरण तथा गबन के आरोपी पीसीएफ के पांच अधिकारियों और कर्मचारियों को निलम्बित कर दिया। श्री यादव ने पीसीएफ अधिकारियों के साथ पीसीएफ के कार्यों की समीक्षा की और पाया कि मैनपुरी के एक कृषक सेवा केन्द्र के प्रभारी द्वारा बिक्री की धनराशि 19,12,711 रुपये का अपहरण लिया गया और यह पैसा केन्द्र के महाप्रबंधक के पुत्र सतीश कुमार सिंह के खाते में जमा किया गया है । उन्होंने गबन में शामिल एस पी सिंह. किशनलाल. पवन कुमार.हाकिम सिंह को निलम्बित कर दिया । इसके अलावा गाजीपुर के रामबाबू सिंह को उर्वरक भण्डारण में अनियमितताओं का दोषी पाये जाने पर उन्हें निलम्बित कर जांच के आदेश दिये हैं ।