पुलवामा हमले के बाद बॉलीवुड स्टार्स का गुस्सा शांत नहीं हो रहा। एक बाद एक स्टार इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा कर रहे है और पाकिस्तान को चेता रहे है। बॉलीवुड ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया है। वहीं बॉलीवुड फिल्मों को पाकिस्तान में रिलीज करने से भी मना कर दिया है। इस हमले से नाराज फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा पाकिस्तान के पीएम इमरान की बातचीत से मसला हल करने वाली बात पर कहा कि ‘अगर बातचीत से समस्या का हल निकल जाता तो इमरान को 3 बार शादी नहीं करनी पड़ती।’ इससे पहले भी बॉलीवुड एक्टर्स ने अपने बयान के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था।
कंगना रनौत
कंगना ने कहा था, ‘पाकिस्तान में हमारे देश की सुरक्षा पर हमला नहीं किया बल्कि हमारे सम्मान पर हमला कर हमें धमकाया है। हमें इसपर प्रतिक्रिया दिखानी होगी वरना हमारी खामोशी को हमारी कायरता समझ लिया जाएगा। भारत का लहू आज बह रहा है हमारे बेटों का मारा जाना हमें चुनौती है। ऐसे समय में अगर कोई भी अहिंसा या शांति की बात करता है तो उसका मुंह काला कर गधे पर बैठा देना चाहिए और सड़कों पर सबके सामने उसे थप्पड़ मारने चाहिए।’
कंगना ने पीएम मोदी से अपील कर कहा कि वह जल्द से जल्द धारा 370 को जम्मू कश्मीर से हटा दें। उन्होंने आगे कहा कि यह हमला देश के एक-एक नागरिक पर हुआ है, इस तरह श्रद्धांजलि देकर एहसान करने से पहले यह सोचें कि यह हमला हम पर हुआ है। उन्होंने कहा कि देशवासियो में पनप रहा गुस्सा जायज है, लेकिन इस समय कुछ और भी अहम करने की जरूरत है।
परेश रावल
परेश रावल ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए ट्वीट कर लिखा था, ‘पुलवामा हमले के अपराधियों को सख्त और निर्णायक रूप से दंडित किया जाना चाहिए, बाहर और भीतर के दुश्मनों को भी खत्म किया जाए, हमारे जवानों के प्रति हमारी जिम्मेदारियां हैं।’
परेश रावल ने चैनलों से अपील करते हुए ट्वीट किया कि वे अपने शो में किसी भी पाकिस्तानी मेहमान को न बुलाएं और न ही उनसे बातचीत करें। परेश रावल ने कहा, ‘हमारे राष्ट्रीय समाचार चैनलों से विनम्र अपील है कि कृपया किसी भी पाकिस्तानी या आतंकवादियों से हमदर्दी रखने वाले किसी भारतीय को हमारी प्रिय मातृभूमि के खिलाफ जहर उगलने के लिए आमंत्रित न करें।’ परेश रावल ने आगे कहा, ‘उन पागल कुत्तों को हमारे घरों में अनुमति नहीं है, उन्हें अपनी मौत मरने दें।’
राम गोपाल वर्मा
राम गोपाल वर्मा ने लिखा, ‘प्यारे प्रधानमंत्री इमरान खान, क्या आप हम मूर्ख भारतीयों को इस बात की शिक्षा देंगे कि कोई व्यक्ति एक गाड़ी भरकर आरडीएक्स बम आपकी ओर आपको मारने के लिए लेकर आ रहा हो तो उससे कैसे बात की जाती है। अगर आप हमें इस बात की शिक्षा देते हैं, तो इसके बदले हम आपको गुरु दक्षिणा भी देंगे।
राम गोपाल ने एक और ट्वीट में लिखा, ‘मैंने सुना है कि जैश ए मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा, तालिबान और अलकायदा आपकी गेंद हैं। आप उनका इस्तेमाल पाकिस्तान की सीमाओं से बाहर भारतीय पवेलियन में करते हैं। आपको लगता है कि गेंदें बम होती हैं। हमें शिक्षित करें।’
जावेद अख्तर
जावेद अख्तर ने ट्वीट कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को करारा जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि इमरान खान ने नो बॉल फेंकी हैं। वह हर बार यही पूछते हैं कि आपको कैसे पता कि ये हमने किया है।
जावेद ने आगे लिखा, ‘जब मुंबई में आंतकी हमला हुआ था तो एक पाकिस्तानी टीवी एंकर ने मुझसे पूछा कि आप कैसे कह सकते हैं कि यह हमला पाकिस्तान ने कराया है जबिक इस तरह के हमले कोई भी देश करा सकता है, इस पर मैंने उनसे कहा कि ठीक है मैं आपको तीन च्वाइस दे रहा हूं इनमें से आप किसी एक को चुनिए। पहला- ब्राजील, दूसरा- स्वीडन और तीसरा- पाकिस्तान।’