टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

पुलवामा हमला : चेकर ने लगाए पाक जिन्दाबाद के नारे, गिरफ्तार


पुणे : महाराष्ट्र स्थित पुणे में रेलवे के एक कर्मचारी को पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार कर निलंबित कर दिया गया. मिली जानाकारी के अनुसार यहां लोनावला स्थित 39 वर्षीय उपेंद्र कुमार वीर बहादुर सिंह ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये. इस दौरान कुछ स्थानीय लोग पुलवामा फिदायीन हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे थे. उपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया और फिर सेवा से निलंबित कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार उपेंद्र के खिलाफ आईपीसी की 153बी के तहत गिरफ्तार किया गया. बताया गया कि शुक्रवार को कुछ लोग लोनावला स्थित शिवाजी चौक पर सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि देने केलिए आये थे. तभी वहां उपेंद्र पहुंचा और वह पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाये. इस पर लोग भड़क गये और उसे पीटने की कोशिश की. तभी मौके पर पुलिस पहुंच गयी और उसे हिरासत में ले लिया गया. उपेंद्र 18 फरवरी तक पुलिस हिरासत में रहेगा. इससे पहले उत्तर प्रदेश स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बीएससी के छात्र ने एक विवादित ट्वीट किया. कश्मीरी छात्र बसीम हिलाल ने हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में ट्वीट किया. इस विवादित ट्वीट में उसने आतंकी हमले का समर्थन करते हुआ लिखा हाउ इज द जैश?, ग्रेट सर. बसीम हिलाल के इस ट्वीट के वायरल होते ही यूपी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं. इसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए, और आईटी एक्ट की धारा 67 ए के तहत केस दर्ज कर लिया है. साथ ही यूनिवर्सिटी ने छात्र को निलंबित भी कर दिया है. गुरुवार को 3.20 बजे आईईडी विस्फोट से सीआरपीएफ के काफिले की एक बस को निशाना बनाया गया था.

Related Articles

Back to top button