राष्ट्रीय

पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए तीन गैंगस्टरों ने एक-दूसरे को मारी गोली

नई दिल्ली : हरियाणा के सिरसा में पुलिस एनकाउंटर के बीच चारों तरफ से घिरता देख तीनों ने खुद को गोली मार ली। दो की मौेके पर ही मौत हाग गई और एक बुरी तरह घायल हो गया। बाद में उसकी भी अस्‍पताल में मौत हो गई। तीनों गैंगस्टर पंजाब के रहने वाले थे| पुलिस गिरफ्त में आने की जगह उन्होंने एक-दूसरे को गोली मार ली| पुलिस इस मामले की जांच कर रही है| तीनों गैंगस्‍टर फरीदकोट जिले के थे। फरीदकोट पुुलिस की टीम द्वारा पीछा करने पर वे भाग कर वहां जाकर छिप गए थे। उनकी पहचान कमलजीत सिंह उर्फ बंटी ढिल्लों, निशांत सिंह उर्फ निशान जेतो और जसप्रीत सिंह उर्फ जिम्पी शूटर के रूप में हुई है। जसप्रीत सिंह उर्फ जिंपी फरीदकोट के रोडीकपूरा, कमलजीत उर्फ बंटी फरीदकोट के हिम्‍मतपुरा और निशांत सिंह उर्फ निशान जेतो फ‍िरोजपुर के रूकनवाला का रहनेवाला था। फरीदकोट के एसएसपी नानक सिंह ने बताया कि पुलिस को इन गैंगस्‍टरों का सुराग मिला था। इसके बाद पुलिस टीम ने उनकाे दबोचने के लिए छापा मारा। इस दौरान तीनों गैंगस्‍टर भाग निकले और हरियाणा की आेर भागे अौर गांव सुखेराखेड़ा रकबा में छिप गए। तीनों पंजाब के देविंदर शूटर गैंंग के सदस्‍य थे। वे कुख्‍यात गैंगस्‍टर विक्‍की गाेंडर के गैंग से भी जुड़े रहे थे।
बताया जाता है कि सोमवार देर रात पंजाब पुलिस की टीम को इनका सुराग लगा तो इसका पीछा किया। ये गैंगस्‍टर भाग कर सिरसा जिले के डबवाली क्षेत्र के गांव सुखेराखेड़ा रकबा पहुंच गए अौर एक घर मेें छिप गए। पुलिस को चकमा देकर वे रात में गांव में जंडवाला बिश्नोईयां रोड पर गांव की ढाणी निक्का सिंह में रुके हुए थे। वे वहां घर की छत पर सो रहे थे। इसी दौरान तड़के चार बजे पंजाब की फरीदकोट पुलिस की टीम डबवाली सदर थाना की पुलिस टीम के पास पहुंची और उस मकान को घेर लिया। इसके बाद बदमाशों आैर पुलिस के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों ओर से काफी देर तक फायरिंग हुई। बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसके बाद भी जब उनको भागने का रास्‍ता नहीं मिला तो उन्‍होंने खुद को गोली मार ली। इससे दो गैंगस्‍टर बंटी ढिल्लों और जिम्पी शूटर की मौके पर ही माैत गई। तीसरा गैंगस्‍टर निशान जेतो गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उसकी अस्‍पताल में मौत हो गई। फरीदकोट के एसएसपी डॉ. नानक सिंह मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। मारे गए बदमाशों के पास से काफी संख्‍या में हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं।

Related Articles

Back to top button