उत्तर प्रदेशराज्य
पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
रामपुरः उत्तर प्रदेश के थाना बिलासपुर क्षेत्र में रामपुर पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ किया। पुलिस ने इस मामले में एक युवक सहित 4 महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार एसी साधना गोस्वामी का कहना है कि उन्हें बिलासपुल थाना क्षेत्र में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली। पिछले कुछ दिनों से यह सेक्स रैकेट का धंधा एक मकान में काफी तेजी के साथ चल रहा था। सूचना मिलने के बाद सीओ ने अपनी पुलिस टीम के साथ मकान पर थापा मारा। पुलिस छापा मारकर मौके से आरोपियों को पकड़ लिया और कई प्रकार की दवाईयां भी बरामद की। हालांकि दो आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जिन्हें बाद में जेल भेज दिया गया।