राष्ट्रीयलखनऊ

पुलिस हिरासत से कैदी फरार

kaidi fararलखनऊ। चारबाग स्थित जीआरपी लाइन से मंगलवार सुबह धोखाधड़ी का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इसकी भनक लगते ही पुलिसकर्मियों के होश उड़ गये। वह अनान-फानन में उसकी तलाश शुरू कर दिये लेकिन उसका कुछ पता नहीं लगा। पुलिसकर्मियों ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर भी आरोपी की तालाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं लगा। इस पर अलीगढ़ के क्वार्सी थाने के दारोगा कालीचरण ने नाका कोतवाली में में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। नाका इंस्पेक्टर विजय प्रकाश ने बताया कि अलीगढ़ के क्वार्सी थाने के दारोगा कालीचरण, कांस्टेबल सुरेश चन्द्र, उदय वीर और सुरेशें के साथ अलीगढ़ के सुरेन्द्रनगर निवासी अनूप कौशिक को गिरफ्तार किया था। जिसे पेशी पर कोर्ट में लेकर आये थे। लखनऊ मं पहुंचने के बाद व चारबाग स्थित जीआरपी लाइन में रूक गये। जिसके बाद दरोगा कालीचरण व सिपाही नहाने के लिए बारी-बारी बाथरूम में जाने लगे। इसी बीच पुलिसकर्मियों का ध्यान आरोपी अनूप से हट गया। इस लापरवाही का फायद उठाते हुए आरोपी अनूप पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला। इसकी भनक लगते ही पुलिसकर्मियों के होश उड़ गये और वह आरोपी अनूप को चारो तरफ खोजे लेकिन उसका कुछ पता नहीं लगा। इसके बाद दारोगा कालीचरण नाका कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने तहरीर देकर आरोपी के अभिरक्षा से भागने की रिपोर्ट नाका कोतवाली में दर्ज करायी। आरोपी अनूप के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में 2009 में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज थी। आरोपी अनूप की गिरफ्तारी के लिए एनबीडब्लू वांरट जारी किया था। जिसके कारण अलीगढ़ के क्वार्सी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट ले जा रही थी।

Related Articles

Back to top button