पुष्कर में विदेशियों पर हमला: सुषमा ने सीएम से की बात
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि भारत में विदेशियों और विदेशों में भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। राजस्थान के पुष्कर में विदेशी लोगों पर हमले के मामले में कहा कि उन्होंने राजस्थान की मुख्यमंत्री से बात की है। इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
विदेश मंत्री ने तनाव-ग्रस्त लीबिया में केरल के आईटी इंजीनियर रेगी जोसेफ के अपहरण मामले को लेकर ट्वीट किया कि विदेशों में रहने वाले भारतीयों की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी। केरल के कोझिकोड के रहने वाले 43 साल के रेगी जोसेफ का 31 मार्च को सरकार विरोधी समूह ने उनके दफ्तर से अपहरण कर लिया था। जोसेफ का ऑफिस लीबिया की राजधानी त्रिपोली के पास सोक-अल-जुमा में था।
जोसेफ के अलावा तीन लीबिआई नागरिकों का भी अपहरण हुआ है। सुष्मा ने अपने ट्वीट में बताया कि कालामासरी बस में आगजनी मामले के आरोपी केए अनूब को दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया है। केए अनूब आबू धाबी से दिल्ली आया था। 9 सितम्बर, 2005 को हिंसक आंदोलन के दौरान तमिलनाडु परिवहन की बस को कालामासरी में आग लगा दी गई थी। जिसमें जलने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी।